Sat. Nov 15th, 2025

DDO की सरकारी गाड़ी से कुचलकर दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

गोरखपुर। गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के मोगलहा गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। महराजगंज जिले के जिला विकास अधिकारी (DDO) की सरकारी गाड़ी से एक लगभग दो वर्षीय बच्ची कुचल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची भीख मांगने वाले परिवार से ताल्लुक रखती थी और घटना के समय वह गाड़ी के पास पहुंची थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची सड़क किनारे भीख मांग रही थी, तभी गाड़ी के ड्राइवर ने उसे देखे बिना वाहन आगे बढ़ा दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति बिगड़ती देख ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सरकारी गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई है। बच्ची की पहचान एक बेहद गरीब परिवार की सदस्य के रूप में हुई है, जो गोरखपुर में भीख मांगकर गुजारा कर रहा था।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद से ड्राइवर अब तक फरार है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *