महराजगंज। जनपद में बरवा राजा से बागापार को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित माइनर नहर का पुल गंभीर खतरे का कारण बनता जा रहा है। पुल की दोनों ओर की रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है, और चारों ओर झाड़ियां उग आई हैं, जिससे राहगीरों को न सिर्फ आवागमन में कठिनाई हो रही है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना हुआ है। खासकर मोड़ पर दृश्यता कम होने से किसी बड़ी घटना की आशंका बढ़ गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल की स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित जिम्मेदारों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बरवा राजा, जो मिठौरा ब्लॉक में स्थित है, और बागापार, जो सदर ब्लॉक में आता है, इन दोनों क्षेत्रों के लोग इस जर्जर पुल से होकर प्रतिदिन गुजरते हैं।लोगों की मांग है कि पुल की रेलिंग का निर्माण शीघ्र कराया जाए और आसपास की झाड़ियों की सफाई करवाई जाए ताकि किसी अप्रिय हादसे से बचा जा सके। यदि समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो यह लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
पुल की टूटी रेलिंग व उगी झाड़ियों से राहगीरों को खतरा

