श्यामदेउरवा (महराजगंज), संवाददाता। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। देर शाम पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इस दौरान बेलासपुर नर्सरी निवासी को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब मिली। इसके बाद रामु साहनी नामक युवक को भी पकड़ा गया, जिसके पास से 10 लीटर और कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों आरोपी श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कहीं पर अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।