Tue. Sep 30th, 2025

परतावल में तैनात रहे पति-पत्नी खंड विकास अधिकारियों का गैर जनपद में तबादला, शासन ने जारी किया आदेश

महराजगंज। जिले में तैनात दो खंड विकास अधिकारियों का शासन स्तर से स्थानांतरण कर दिया गया है। यह आदेश 24 मई को संहारक आयुक्त ग्राम्य विकास, आस्था पांडेय द्वारा जारी किए गए। अमरनाथ पांडेय को कौशांबी और श्वेता मिश्रा को प्रयागराज जनपद भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी पति-पत्नी हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने स्थानांतरण आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि शासनादेश के अनुपालन में दोनों अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान मनरेगा सहित कुछ योजनाओं में सवाल उठते रहे हैं, जिनकी उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *