Sat. Nov 15th, 2025

परतावल में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च, कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन को किया आश्वस्त

परतावल/महराजगंज। तहसील सदर अंतर्गत परतावल बाजार में शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। यह मार्च गोरखपुर–महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग तथा परतावल–पनियरा मार्ग पर निकाला गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था।फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और आम लोगों से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों तथा राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कानून का राज कायम है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और गश्त तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय थाना प्रभारी, सर्किल अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें सुरक्षा की भावना मिलती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *