महराजगंज/परतावल। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव के पास बुधवार को एक ट्रेलर ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी। हादसे में ट्रक मालिक झुलस गया, जबकि चालक और खलासी कूदकर जान बचाने में सफल रहे।झुलसे मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर भिटौली और घुघली थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। घटना स्थल पर आगजनी देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए।