परतावल-महराजगंज मार्ग पर हुआ आमने-सामने का टक्कर, इलाके में छाया मातम
परतावल, महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चदरौली के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।मृतकों की पहचान राजन (22) पुत्र अनिरुद्ध और आनंद (24) पुत्र अशोक के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15 धर्मनता टोला के निवासी थे। तीसरे मृतक तबारक (25) पुत्र वासिउल्लाह निवासी परसा खुर्द थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजन और आनंद बाइक से महराजगंज से लौट रहे थे, वहीं अरमान (26) पुत्र महबूब अंसारी निवासी परसा खुर्द और तबारक दूसरी बाइक से अपने घर जा रहे थे। सेमरा चदरौली के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि राजन और तबारक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद ने इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। अरमान को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

