हिन्द अभिमान टाइम्स महराजगंज :- केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान शुक्रवारको उनके सुरक्षा में तैनात देवरिया जिले केअहिरौली बघेल गांव के रहने वाले व उनकेपीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है। तबियत बिगड़ेने के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिले के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में ले जायागया जहां उनकी जान नहीं बच सरकी। घटना केबाद अस्पताल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया समेत बड़ी संख्यामें नेताओं की भीड़ लगी हुई है। देवरिया जिले केरहने वाले बादशाह सिंह 1993 बैच के पीएससीजवान थे।वह 2018 से महाराजगंज जिले में तैनात थे।

