महराजगंज। ग्राम सभा बेलासपुर वनटांगिया में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देशानुसार वृहद वनग्राम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा वन ग्राम के ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को व्यापक सेवाएं प्रदान की गईं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गईं प्रमुख सेवाएं:1. मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों की काउंसलिंग टेलीमॉनस (फोन नंबर 14416) के माध्यम से कराई गई।2. कुल 167 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।3. OPD के अंतर्गत 167 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।4. आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा 12 लाभार्थियों का आभा कार्ड बनाया गया।5. डॉक्टर की सलाह पर हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, मलेरिया आदि की जांचें कराई गईं।6. दो टीबी संदिग्ध मरीजों के स्पुटम के नमूने संग्रहित किए गए, जबकि दो टीबी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई।7. 12 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।ब्लॉक परतावल अंतर्गत दी गई सेवाएं:1. दो लाभार्थियों का शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया।2. पंचायत सहायक द्वारा 15 ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया।3. तीन परिवारों का फैमिली आईडी बनाया गया।4. तीन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह एवं सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे।स्वास्थ्य मेले के सफल संचालन में पंचायत सचिव सृष्टि सिंह, ग्राम प्रधान मीना देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, सुधीर सिंह, अखलाक अहमद, दुर्गावती सिंह, पूजा गौतम, असीम जयसवाल, डॉक्टर फुरकान, संजीव सिंह, प्रदीप कुमार, अतुलेन्द्र द्विवेदी, अरुण सिंह, रानी सिंह, सीमा प्रजापति एवं समस्त आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

