भिटौली,महराजगंज। ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित स्थित प्राथमिक विद्यालय से बीती 3 अगस्त की रात चोरों ने पानी का मोटर चुरा लिया। घटना की लिखित तहरीर विद्यालय के प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से भिटौली थाने पर दी है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हकीम खान ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब तीन-चार महीने पहले जूनियर हाई स्कूल से और एक माह पूर्व मदरसे से भी पानी का मोटर चोरी हो चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है और विद्यालयों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए और विद्यालय परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।