Sat. Nov 15th, 2025

सुकरौली में महिलाओं को मिल रहा नया अवसर: स्वास्थ्य सखी और बीमा सखी बनकर देंगी सेवाएं

सुकरौली। क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की योजनाओं के तहत नया कदम उठाया गया है। सुकरौली ब्लॉक में अब महिला समूहों की सदस्याएं स्वास्थ्य सखी और बीमा सखी बनकर न केवल लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी, बल्कि उन्हें बेहतर सेहत और बीमा के प्रति जागरूक भी करेंगी।

वर्तमान में ब्लॉक क्षेत्र में 15 स्व-सहायता समूह नियमित रूप से संचालित हैं, जिनसे जुड़ी करीब 150 महिलाएं विभिन्न उत्पाद तैयार कर त्योहारों और मेलों में उनकी बिक्री कर अपनी आजीविका चला रही हैं। अब इनकी आय बढ़ाने के लिए प्रशासन ने इन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में भागीदारी देने का निर्णय लिया है।

ब्लॉक प्रशासन ने इसके लिए 29 नए समूहों को सक्रिय करने की योजना तैयार की है। इनमें से कुछ समूहों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, ताकि वे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी बीमा योजनाओं की जानकारी दे सकें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *