Sat. Nov 15th, 2025

सब का शिक्षा सबका अधिकार योजना से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार

महराजगंज। सबका शिक्षा सबका अधिकार योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न कारणों से वंचित विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे सबका शिक्षा सबका अधिकार योजना का प्रवेश परीक्षा को शांति पूर्ण नियम से करने के लिए राष्ट्रीय बाल विकास संचालक रोहित कुमार गुप्ता ने जनपद के दो राजकीय प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद व अनमोल यादव को जिम्मेदारी सौंपते हुए उचित रूप-रेखा तैयार करने को कहा। प्रवेश परीक्षा का प्रस्ताव मिलते ही सुरेंद्र प्रसाद व अनमोल यादव ने दिनांक 10 मार्च दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समय व जनपद महाराजगंज के विकासखंड परतावल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित रफीउल्लाह इस्लामिया इंटर कॉलेज सिसवा मुंशी मे परीक्षा का केंद्र निर्धारित करते हुए निर्धारित करते हुए । विद्यालय के प्रधानाचार्य मंशा पांडेय व उप प्रधानाचार्य सुनील चंद्र को बच्चों की प्रवेश पत्र जारी कर 10 मार्च से पहले वितरण करने को कहा व योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का शिकायत व जानकारी के लिए विद्यार्थी व अभिभावकों 9455058843 पर संपर्क करने को कहा।

Related Post