वाराणसी। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पिछले दिनों इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में एक युवक अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब करता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में एक युवक अखिलेश यादव के पोस्टर पर पेशाब करता नजर आ रहा है। इसके बाद वह पोस्टर पर थूकता है। इतना ही नहीं जूते से भी मारता है. उसके बाद वो अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को अपशब्द कहने लगता है. यादव समाज और समाजवादी पार्टी को गाली देते हुए कहने लगता है पीडीए मतलब पिछड़ा विरोधी।
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के हथियर गांव निवासी सपा से जुड़े लोहिया वाहिनी संगठन का पूर्व प्रदेश सचिव नीरज यादव थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को वीडियो भी सौपी। वीडियो के बाद सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और वीडियो वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वाराणसी के चोलापुर इलाके का रहने वाले दीपक चौहान के रूप में हुई है।

