महाराजगंज, परतावल।ल० सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत मासिक थीम के आधार पर नियोजित परिवार विषय पर उपकेंद्र चौपरीया के सोहसा बासपार मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें किशोरियों में सेनेटरी नैपकिन एवं आयरन की गोली का वितरण किया
काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने अपने संबोधन में किशोरियों को बताया कि पहला बच्चा कम से कम 21 साल की उम्र में प्लान करना चाहिए और दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का गैप जरूर रखना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ होते हैं और प्रेगनेंसी के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच समय-समय पर अवश्य कर लेना चाहिए जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होगी और बच्चा स्वस्थ होगा दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का गैपिंग रखने के लिए कई तरह के गर्भनिरोधक साधन जैसे माला,छाया, अंतरा, कंडोम
आदि का प्रयोग किया जा सकता है इस अवसर पर आशा श्रीमती प्रतिमा पटेल, सी यच ओ एवं किशोर किशोरियों उपस्थित रहे
नियोजित परिवार ही सुखी जीवन का आधार- काउंसलर अनिरुद्ध

