महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के ओबरी गांव निवासी करन गुप्ता पर बीते 11 जनवरी 2025 की रात पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ। करन अपने मित्र की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, जब दयाशंकर गौड़ और तीन अज्ञात साथियों ने खोन्हौली नहर के पास उन्हें घेर लिया और मारपीट की। घटना में करन को चोटें आईं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने दयाशंकर गौड़ समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

