Sat. Nov 15th, 2025

नोडल अधिकारियों ने आकांक्षात्मक ब्लॉकों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, जल जीवन मिशन को गति देने पर जोर

महराजगंज। जनपद के छह आकांक्षात्मक विकास खंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री रमेश चंद्र (विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) और श्री अतुल सिंह (विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग) ने संबंधित अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में *जल जीवन मिशन*, *आईसीडीएस*, *स्वास्थ्य*, *पशुपालन* समेत अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई। नोडल अधिकारियों ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर नल से जल की आपूर्ति को शीघ्र सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में नोडल अधिकारियों ने नवजात टीकाकरण व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताई। उन्होंने संबंधित पंजिकाओं को अद्यतन करने और आवश्यक विवरण व्यवस्थित ढंग से दर्ज करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए आईसीडीएस विभाग को पोर्टल व दस्तावेजों को नियमित अपडेट करने को कहा गया। जिन केंद्रों पर उपकरणों की कमी है, उनकी मांग शीघ्र मुख्यालय को भेजने के भी निर्देश दिए गए।पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि वह ग्राम स्तर पर पालतू पशुओं का समुचित डेटा तैयार करे ताकि योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके।बैठक में जिलाधिकारी **संतोष कुमार शर्मा** ने अधिकारियों से कहा कि नोडल अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों और निर्देशों का समयबद्ध और प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों के साथ-साथ अन्य ब्लॉकों में भी योजनाओं का समान रूप से क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण पंजिकाओं को अनिवार्य रूप से अद्यतन रखने और निरीक्षण के दौरान स्पष्ट टिप्पणी दर्ज करने का निर्देश भी दिया।मुख्य विकास अधिकारी **अनुराज जैन** ने नोडल अधिकारियों को जनपद आगमन और उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हरसंभव प्रयास करेगा।बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, पीडी रामदरश चौधरी, डीएसटीओ शीश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, आकांक्षी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *