परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा नहर के समीप सोमवार शाम एक खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतक की पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के सोहट गांव निवासी कमलेश (35 वर्ष) पुत्र कोइल के रूप में हुई है। कमलेश विगत कुछ वर्षों से अपनी ससुराल परसा में रह रहा था। परिजनों के अनुसार उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व मीरा नामक युवती से हुई थी। उसकी एक बेटी है और पत्नी इस समय गर्भवती है।ससुर के मुताबिक कमलेश नशे का आदी था और जीवन यापन के लिए पौलदारी का कार्य करता था। सोमवार को वह घर से निकला था, लेकिन देर शाम उसका शव नहर के पास खेत में मिला।चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

