रिपोर्ट:राजन पटेल, महराजगंज/परतावल। पंचायत परतावल में शनिवार सुबह स्कूल जा रही कक्षा 9 की एक छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा के अनुसार, कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें कीं, गाली-गलौज करते हुए धमकाया और उसकी साइकिल छीनकर फरार हो गए।यह घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की है, जब छात्रा स्कूल जाते समय रास्ते में पड़ने वाले एक बगीचे के पास पहुंची थी। तभी कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे रोका और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। छात्रा के विरोध करने पर उन्होंने उसे धमकाया और जबरन उसकी साइकिल छीन ली।घटना से घबराई छात्रा ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने श्यामदेउरवा थाने में पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई है। एंटी रोमियो टीम को सक्रिय किया गया, जिसके बाद आरोपित रामरूप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।