Sat. Nov 15th, 2025

विद्यालय में फंदे से झूलता मिला किशोर का शव, गांव में मचा कोहराम

चौक बाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार, टोला बेलहिया में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोर का शव प्राथमिक विद्यालय के कमरे में लगे जंगले से फंदे के सहारे लटका मिला। मृतक की पहचान गांव के मिथिलेश वर्मा (18) पुत्र रामप्रीत वर्मा के रूप में हुई है।

सुबह विद्यालय की रसोइया रोज की तरह खाना बनाने पहुंची थी। उसने कमरे में फंदे से लटकता शव देखा तो चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए और तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर चौकी प्रभारी बागापार मनीष पटेल पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की जेब से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मिथिलेश सरदार वल्लभभाई पटेल कन्या इंटर कॉलेज, कसमरिया में कक्षा 11 का छात्र था। शुक्रवार की रात वह घर पर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, लेकिन रात में अचानक लापता हो गया। सुबह उसका शव विद्यालय में फंदे से लटका मिला।

परिजनों के अनुसार मिथिलेश दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई मिथुन बीस दिन पहले रोज़गार की तलाश में बाहर गया है, जबकि पिता रामप्रीत वर्मा विदेश में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली इंस्पेक्टर निर्भय सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के रूप में दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *