महराजगंज। महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को अंकुर पासवान की अचानक मौत से गाँव में उथल-पुथल मच गई है। अंकुर, जो कुड़वा उर्फ मुडकटिया गाँव के निवासी थे, को उनके परिवार ने गोरखपुर के अस्पताल में गहरी चोट लगने के कारण भर्ती कराया था, लेकिन उनकी मौत हो गई।
उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अंकुर को पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव था, लेकिन उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
वहीँ शोसल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में अंकुर का भाई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहा है की मेरे भाई का किसी ने थाने पर शिकायत की थी. तभी अचानक मेरे घर तीन गाड़ी से पुलिस वाले आयें और मेरे भाई को मारते-पिटते थाने ले गयें. उसके बाद उसका महराजगंज चालान कर दिए. भाई घर आया तो उसे काफी चोटें लगी थीं हम लोग भाई का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लें गयें जहाँ उसकी मौत हो गई।
अंकुर की मौत के बाद, उनके परिवार ने पुलिस को सूचित किया और इस मामले की जांच के लिए निवेदन किया। पुलिस द्वारा अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, अंकुर की मौत के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रक्रिया अभी जारी है।
महराजगंज में इस घटना ने सनसनी मचा दिया है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच के लिए संपूर्ण सहयोग की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

