Sun. Nov 16th, 2025

साइबर अपराधो से रहे सावधान, अपरिचित लोगो से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे – नितेश कुमार

मिठौरा,महाराजगंज । जनपद की संस्था मोहिबून निशा वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक इरफानुल्लाह खान व राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक महाराजगंज रोहित कुमार गुप्ता व नजदीकी पुलिस चौकी इंचार्ज बागापर नीतेश कुमार जी के देख-रेख में राजकीय हाई स्कूल बारवा राजा महाराजगंज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जनपद के विकासखंड मिठौरा के राजकीय हाई स्कूल बारावां राजा विद्यालय में साइबर क्राइम अपराध के प्रति छात्र/छात्रओ को जागरूक करने एवं अपराध को रोकने पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान जायसवाल प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान अनुराधा गौतम तृतीय स्थान उजाला वर्मा उजाला वर्मा व आकृति सिंह, अमृता यादव, अंशिका यादव ,अस्मिता यादव ,आशा वर्मा ,प्रिया वर्मा, गोविंद पासवान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेधावियों को मोहिबुल निशा वेलफेयर समिति की महिला मोर्चा की सदस्य अर्पिता पटेल व नर्गिस खान ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर सावधान रहने के व आपात स्थिति में 1090 पर सूचना देने व अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना शेयर न करने जानकारी दी ।

चौकी इंचार्ज नीतेश कुमार के द्वारा छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने एवं उसे सावधान रहने की अपील की । विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वामी प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है इसके प्रति सावधान रहने की बच्चों से अपील की व साइबर अपराधों के प्रति सावधान रहने की सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि साइबर अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इसके प्रति सावधान रहने के लिए बच्चों को जागरूक किया। साइबर अपराधों के प्रति सावधान रहने के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में रामजी प्रसाद संदीप सिंह, रत्नेश कुमार, मोहम्मद कादिर खान व महबूब वेलफेयर सोसाइटी के सचिव महबूब अली संरक्षक इरफानुल्लाह खान महिला मोर्चा अर्पित पटेल व राष्ट्रीय बाल विकास संचालक रोहित कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *