Tue. Sep 30th, 2025

जिलाधिकारी ने की वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

महराजगंज। पर्यावरण संरक्षण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने की। उन्होंने आगामी वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग सोमवार की शाम तक गड्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें और उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में वन विभाग को भेजें। साथ ही लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए पहले से इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रमुख मार्गों पर एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि वृक्षारोपण) कराने का निर्देश दिया। अंत्येष्टि स्थलों सहित सार्वजनिक स्थलों पर भी पौधारोपण की योजना को प्राथमिकता देने को कहा गया। इसके साथ ही मैत्री वन, एकलव्य वन, गोपाल वन और त्रिवेणी वन जैसी थीम आधारित हरित परियोजनाओं को भी धरातल पर उतारने के निर्देश दिए गए।अपशिष्ट प्रबंधन पर भी जिलाधिकारी ने चिंता जताते हुए नगर निकायों और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ठोस, तरल और बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी वन विभाग को समय से भेजी जाए। साथ ही सार्वजनिक जलाशयों को प्रदूषण से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, ईओ सदर आलोक कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *