Sat. Nov 15th, 2025

महराजगंज: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आई ट्रॉली, छह लोग झुलसे

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के झुंगवा चौराहे पर गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकरा गई, जिससे ट्रॉली करंट की चपेट में आ गई। हादसे में छह लोग झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना चौक क्षेत्र के ग्राम शेखपुरवा की है, जहां नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। गुरुवार को ग्रामीण प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से रोहिन नदी के चानकी घाट जा रहे थे। झुंगवा चौराहे पर पहुंचते ही ट्रॉली में लगी सजावटी पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिससे ट्रॉली में करंट दौड़ गया।हादसे में शेखपुरवा निवासी अंशिका (12) पुत्री संतोष, महिमा (14) पुत्री संतबली, दिव्या (10) पुत्री संतोष, रवीना (17) पुत्री मुराली, इन्नर (65) और झुंगवा निवासी अखिलेश गुप्ता (30) गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से 65 वर्षीय इन्नर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ, जिससे जुलूस में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से समय रहते सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों और जुलूसों के दौरान बिजली लाइन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *