Sun. Nov 16th, 2025

महराजगंज में एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ एलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

महराजगंज। चीन के बाद अब भारत के बैंगलुरू में एचएमपी (ह्युमन मेटानिमो) वायरस के मामले सामने आने के बाद महराजगंज में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस वायरस के प्रति सतर्क रहें और बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें।
एचएमपी वायरस एक तरह का वायरस है, जो खांसी, जुकाम, गला खराब होने जैसी समस्याएं उत्पन्न करता है। सीएमओ ने कहा कि यह वायरस खासतौर पर सर्दियों और बसंत ऋतु में फैलता है। इसके संक्रमण के कारण लोग सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा महसूस करते हैं, लेकिन यह वायरस फेफड़ों तक पहुंचकर गंभीर बीमारी जैसे निमोनिया का कारण भी बन सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी प्रकार के जुकाम, खांसी या गले की खराश महसूस होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी सेहत का ख्याल रखें। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि एचएमपी वायरस का संक्रमण अब तक महराजगंज जिले में नहीं पाया गया है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस के संक्रमण को लेकर संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया है ताकि किसी भी संभावित मामले का त्वरित उपचार किया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *