Sat. Nov 15th, 2025

मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर पूरे माह का वेतन होगा बाधित, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी मतदानकार्मिकों सुचारू प्रशिक्षण हेतु सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को आदेशित किया है कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु किसी वरिष्ठ को नामित करते हुए कार्मिक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं अनुपस्थित होने पर माह-अप्रैल का वेतन बाधित करने के साथ-साथ उनके विरूद्ध अन्य निर्दिष्ट कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी सभी विभागों के वेतन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमोदन के पश्चात ही जारी करने का निर्देश दिया है।

Related Post