Sat. Nov 15th, 2025

गाड़ी पर लिखा था उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीएम, पुलिस चेकिंग में युवक हुआ गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर जिले की बेहट थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को एसडीएम (उपजिलाधिकारी) लिखा वाहन लेकर घूमने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चुनाव में शांति-व्यवस्था के लिए नियमित जांच की जा रही है। इसी कड़ी में थाना बेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश शर्मा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के गदेवड़ तिराहे के पास आज जांच कर रहे थे। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी, जिसके आगे-पीछे के शीशे पर एसडीएम और उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था, को रोका गया। 

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

सोमपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपना रौब-दाब दिखाने के इरादे से लिखे गये ‘एसडीएम’ और ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ को गाड़ी से नहीं मिटवाया। उसने कहा कि छल करने की नीयत से इसी लिखे हुए नाम की गाड़ी को लेकर वह घूमता था। जैन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पूर्व एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी, जो खुद को पीएमओ का अधिकारी बताता था और सरकारी सेवाओं का लाभ लेता था।

दरअसल ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने जाजपुर जिले से एक कश्मीर युवक को गिरफ्तार किया था, जो खुद को कभी पीएमओ का अधिकारी बताता था। युवक की पहचान सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी के रूप में की गई थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *