Thu. Nov 6th, 2025

स्वास्थ्य विभाग में योग्यता और नियुक्तियों पर उठे सवाल, जांच की तैयारी में अधिकारी

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर नियमों की अनदेखी और मनमानी नियुक्तियों का मामला सुर्खियों में है। हैरानी की बात यह है कि हाईस्कूल पास कर्मचारी को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का प्रभारी बना दिया गया है, जबकि भारतीय उपचर्या परिषद (INC) के नियमों के अनुसार इस पद के लिए एमएससी या बीएससी नर्सिंग अनिवार्य है।

प्रदेश में वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग के अधीन 9 जीएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में कुल 453 सीटें और एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में 1800 सीटें संचालित हो रही हैं। पहले एएनएम कोर्स के लिए योग्यता हाईस्कूल थी, पर अब यह इंटरमीडिएट (जीव विज्ञान) कर दी गई है। अधिकांश प्रशिक्षण केंद्रों में एमएससी या बीएससी नर्सिंग डिग्रीधारी को ट्यूटर इंचार्ज बनाया गया है।

लखनऊ के अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में आठ ट्यूटर कार्यरत हैं, जिनमें प्रभारी शीला कपूर केवल हाईस्कूल पास और एएनएम प्रशिक्षित हैं। वे जनवरी 1988 से विभाग में कार्यरत हैं और 29 जून 2021 को प्रभारी नियुक्त की गईं। उनके अधीन सात ट्यूटर कार्यरत हैं, जिनकी योग्यता बीएससी नर्सिंग है। इस वजह से उनकी नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या कहती हैं नियमावली

भारतीय उपचर्या परिषद (INC) के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र का प्रधानाचार्य या प्रभारी एमएससी नर्सिंग के साथ कम से कम तीन वर्ष का अध्यापन अनुभव या बीएससी नर्सिंग के साथ पांच वर्ष का अनुभव रखने वाला होना चाहिए। वहीं, ट्यूटर के लिए बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग एजुकेशन अथवा पब्लिक हेल्थ नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का क्लीनिकल अनुभव आवश्यक है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएमओ लखनऊ डॉ. एन.बी. सिंह का कहना है, “शीला कपूर पहले से कार्यरत हैं और वरिष्ठता के आधार पर उन्हें अस्थायी रूप से जिम्मेदारी दी गई थी। अब मामला जांच के दायरे में है। योग्य व्यक्ति को ही आगे जिम्मेदारी दी जाएगी।”

वहीं, महानिदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. पवन कुमार अरुण ने कहा, “हाईस्कूल पास एएनएम को प्रभारी बनाना नियमानुसार गलत है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। संबंधित सीएमओ से स्पष्ट जानकारी मांगी गई है।”

अन्य विभागीय गड़बड़ियां भी आईं सामने

स्वास्थ्य विभाग में केवल एएनएम प्रशिक्षण केंद्र ही नहीं, बल्कि अन्य नियुक्तियों में भी अनियमितताएं सामने आ रही हैं।

स्टेनो पदों पर गड़बड़ी:
लखनऊ सीएमओ कार्यालय में स्टेनो के केवल दो पद हैं, जबकि तैनाती तीन की गई है। मलेरिया विभाग के एक लिपिक को भी यहां जोड़ दिया गया है। इस पर लखनऊ मंडल के अपर निदेशक डॉ. जी.पी. गुप्ता ने सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है।

टेक्नीशियन भर्ती में मनमानी:
एक्सरे और लैब टेक्नीशियन की भर्तियों में भी बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। एक “अर्पित” नाम के स्थान पर छह अलग-अलग लोगों को नौकरी देने का मामला उजागर हुआ था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन अधिकतर आरोपी फरार हैं।

वर्ष 2008 की भर्ती में 79 पदों पर चयन होना था, मगर 140 लोगों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसी तरह 2007 में 572 लैब टेक्नीशियन की भर्ती में एक ही परिवार के कई सदस्यों को नौकरी मिल गई। कई चयनित अभ्यर्थियों के रिश्तेदार पहले से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं।

महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने बताया कि “एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती की जांच तीन सदस्यीय समिति कर रही है। अन्य मामलों में शासन से आदेश की प्रतीक्षा है।”

कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। राजघाट, बड़हलगंज और कैंपियरगंज के करमैनी घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ दान-पुण्य भी किया।

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। घाटों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई और गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। एडीजी गोरखपुर जोन और डीआईजी ने मंगलवार को ही घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, गश्त और गोताखोरों की तैनाती का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई की जाए।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने विशेष मार्ग निर्धारित किए और भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई। घाटों पर मेडिकल टीम और आपातकालीन सेवाएं भी मुस्तैद रहीं।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि प्रशासन ने एक दिन पूर्व ही पूरी तैयारी पूरी कर ली थी। रात में ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई थी और सुबह से सर्किल अफसर लगातार गश्त कर रहे हैं।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी भी असामान्य स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सीसीटीवी निगरानी, निरंतर गश्त और गोताखोरों की तैनाती के चलते कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शांति और सुरक्षा के बीच स्नान व पूजा संपन्न की।

नहर में दिखा घड़ियाल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब छातिराम बड़ी नहर में एक घड़ियाल दिखाई दिया। यह नहर परतावल–महराजगंज मुख्य मार्ग के पास नारायणी नदी की शाखा है।जानकारी के अनुसार, शाम लगभग चार बजे कुछ राहगीरों ने नहर में घड़ियाल को रेंगते हुए देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पाकर पुलिस व चौकी इंचार्ज परतावल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।नहर में इस समय पानी काफी कम है, ऐसे में घड़ियाल का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सूखे नहर में घड़ियाल के इधर-उधर रेंगने से आस-पास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।पुलिस ने वन विभाग और रेस्क्यू टीम को मामले की जानकारी दे दी है। फिलहाल स्थानीय लोग नहर के पास जाने से बच रहे हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन

परतावल/महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामदेऊरवा स्थित ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतिम दिन समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री मनीष कन्नौजिया द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता श्यामदेऊरवा मंडल अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने की।लेमन रेस में प्रथम स्थान हासिल किया जी० डी० नैशनल स्कूल धनहा नायक की छात्रा आंचल को मिला प्रथम स्थान जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने गोल्ड मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया।समारोह के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा गांव और कस्बों में आयोजित होने वाली ऐसी खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को न सिर्फ एक मंच प्रदान करती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व और सामूहिक भावना का भी विकास करती हैं। आने वाले वर्षों में क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगी।”कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परतावल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और आयोजन समिति को बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ-साथ प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।इस दौरान मौजूद रहे विधानसभा खेल संयोजक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, ग्राम प्रधान जनार्दन यादव, लालजी चौधरी, मनोहर, देवराज सिंह मद्धेशिया, सलाउद्दीन खान, गजेन्द्र सिंह, कन्हैया मद्धेशिया, अंबुज शुक्ला, ब्रजेश गौतम सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमीकार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध किया कि ग्रामीण अंचलों में भी खेलों को लेकर व्यापक उत्साह है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

परतावल-गोरखपुर हाईवे पर दो बाइक की टक्कर, तीन लोग घायल

परतावल/महराजगंज। गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे परतावल-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर स्थित बजाज मोटर एजेंसी के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक बच्चा भी घायल हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक चालक छातिराम में किराए के मकान में रहने वाला युवक है, जिसने अपना नाम विकास बताया, जबकि दूसरी बाइक बसाहिया गांव के निवासी की थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा सड़क पार करते समय हुआ।इसी दौरान संयोगवश सदर सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी और सदर एसडीएम महराजगंज उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने सड़क पर भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।सूचना पाकर परतावल चौकी के कॉन्स्टेबल विकास मौके पर पहुँचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए हाईवे पर आवागमन को सुचारू कराया।

फेस्टिव ट्रीट्स लोन मेला में उमड़ी भीड़, किसानों व व्यवसायियों ने उठाया लाभ

छपिया बाजार (महराजगंज)। एचडीएफसी बैंक शाखा छपिया बाजार द्वारा गुरुवार को “फेस्टिव ट्रीट्स लोन मेला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सचिन कुमार सिंह रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव ने बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को त्योहारों के अवसर पर आसान ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा रहा है, जिससे लोग अपने सपनों को साकार कर सकें।उप शाखा प्रबंधक ब्रम्हानंद गुप्ता ने बताया कि बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, गृह ऋण सहित कई सुविधाएँ विशेष छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं।असिस्टेंट मैनेजर नागेन्द्र सिंह ने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और सुरक्षित लेन-देन की जानकारी दी।इस अवसर पर कॉर्पोरेट एकाउंट मैनेजर टाटा के दुर्गेश सिंह, राजेश सिंह, हिमांशु पांडेय, मोहम्मद आमिर अली, रवि, मोहम्मद जफर, सिद्धार्थ पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में ग्राहकों को लोन स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। उपस्थित लोगों ने बैंक प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

कैरियर मेला के दौरान छात्रों को किया गया जागरूक, सही समय पर सही जगह प्रयास से ही मिलती है…”सफलता” प्रदीप कुमार शर्मा

महराजगंज। 09 अक्टूबर को शासन के निर्देश पर राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा में आगंतुक शिक्षक व पदाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज, प्रदीप कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि सुजीत कुमार चौहान, डायट प्रवक्ता, व ग्राम प्रधान के देख-रेख में विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य के बारे में उचित मार्गदर्शन किया गया एवं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाओं व शिक्षा की जानकारी दी गई। बागापार चौकी प्रभारी श्याम जी यादव व देवेन्द्र यादव एवं जनता जूनियर हाई स्कूल प्रधान अध्यापक उपेंद्र प्रताप सिंह, छात्रों को संबोधित करते हुए कैरियर बनाने की जानकारी दी इसके अतिरिक्त सुभाष चंद्र प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल आराजी जगपुर, के विद्यार्थियों को सिविल सर्विस संबंधित करियर बनाने की उचित मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम आर0 के0इंटरमीडिएट कॉलेज हरपुर के प्रधानाचार्य इरफ़ान उल्लाह खान ने व राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता भी संबोधित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद पांडे ,कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा, राम जी प्रसाद ,रोहित कुमार गुप्ता व अविनाश कुमार,राम जी प्रसाद,रत्नेश कुमार, शमसाद अहमद संदीप सिंह, जामीर खान विद्यार्थी व अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।

DDO की सरकारी गाड़ी से कुचलकर दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

गोरखपुर। गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के मोगलहा गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। महराजगंज जिले के जिला विकास अधिकारी (DDO) की सरकारी गाड़ी से एक लगभग दो वर्षीय बच्ची कुचल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची भीख मांगने वाले परिवार से ताल्लुक रखती थी और घटना के समय वह गाड़ी के पास पहुंची थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची सड़क किनारे भीख मांग रही थी, तभी गाड़ी के ड्राइवर ने उसे देखे बिना वाहन आगे बढ़ा दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति बिगड़ती देख ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सरकारी गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई है। बच्ची की पहचान एक बेहद गरीब परिवार की सदस्य के रूप में हुई है, जो गोरखपुर में भीख मांगकर गुजारा कर रहा था।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद से ड्राइवर अब तक फरार है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

महराजगंज/भिटौली। पिपरा खादर-पुरैना मार्ग पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की जान चली गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के मुताबिक, भिटौली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अकिर (22 वर्ष) पुत्र झिनक अपने चचेरे भाई गोलू पुत्र मोनसरीम के साथ बाइक से परतावल जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव से परतावल की ओर मुड़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अकिर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पीछा कर विशुनपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि अकिर की शादी चार माह पहले ही हुई थी। वह रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था और महज पांच दिन पहले ही अपने घर लौटा था। घर में शादी की खुशियां अभी फीकी भी नहीं पड़ी थीं कि यह हादसा पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा। मृतक के परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। गांव में शोक की लहर है और परिजन बेसुध हैं।

परतावल में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च, कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन को किया आश्वस्त

परतावल/महराजगंज। तहसील सदर अंतर्गत परतावल बाजार में शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। यह मार्च गोरखपुर–महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग तथा परतावल–पनियरा मार्ग पर निकाला गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था।फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और आम लोगों से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों तथा राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कानून का राज कायम है और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और गश्त तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सतर्क रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय थाना प्रभारी, सर्किल अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें सुरक्षा की भावना मिलती है।