Mon. Sep 29th, 2025

जनपद के क्रीड़ा स्टेडियम में ओपेन जिम और बॉक्सिंग व रेसलिंग कोर्ट का हुआ उद्घाटन

महराजगंज। जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद क्रीड़ा स्टेडियम में ओपेन जिम और बॉक्सिंग व रेसलिंग कोर्ट का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा माननीय प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया, फिट इंडिया के नाते के अनुरूप जनपद में खेलकूद को प्रोत्साहन देने हेतु जिला क्रीड़ा स्टेडियम में रेसलिंग व बॉक्सिंग कोर्ट के साथ ओपेन जिम का उद्घाटन किया गया। इससे जनपद के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नही है। आवश्यकता उन्हे जरूरी सुविधा और सहयोग की है। आगे भी स्टेडियम और खेलों से संबंधित सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा खेलों में जनपद के खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा की ओपेन जिम के बनने से खिलाड़ियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी स्वयं को फिट रखने में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन के अवसर पर एक संक्षिप्त कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे स्थानीय खिलाड़ी रवि और गोलू ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी महोदय ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्टेडियम में स्थापित ओपेन जिम में सिट अप बेंच, क्रॉस ट्रेनर, चिन अप, ट्विस्टर सहित कुल 14 प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं।
इस अवसर पर एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, तहसीलदार अमित सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के जनपद में प्रस्तावित आगमन पर जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मा वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमन के जनपद में प्रस्तावित आगमन के संदर्भ में वित्त सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने एलडीएम महराजगंज से जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत लाभान्वित आवेदकों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह में स्वीकृत ऋण की सूची लाभार्थीवार तैयार कर लें। साथ ही मंच से जिन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है, उनकी सूची भी तैयार कर लें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न स्टालों के विषय में भी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सहित केंद्रीय टीम ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल नवीन मंडी स्थल धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने अपर जिलाधिकारी महोदय को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यक्रम की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया।
मा. वित्त मंत्री, भारत सरकार का जनपद में आगमन 22 फरवरी को प्रस्तावित है। उनके द्वारा रिटेल, सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योग और कृषि संबंधित विभिन्न रोजगारपरक लोन योजनाओं की समीक्षा करने के साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और डेमो चेक का वितरण भी किया जाएगा।
बैठक में निदेशक वित्त सेवा विभाग श्री सुशील कुमार सिंह, महाप्रबंधक एसबीआई, श्री आनंद विक्रम सिंह, प्रमुख समन्वयक जी.बी. पांडा, एलडीएम अमरेश मौर्या सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने सक्सेना चौक से जिला मुख्यालय तक के बाजार को हजरतगंज के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया

महराजगंज। जिला प्रशासन द्वारा सक्सेना चौक से जिला मुख्यालय तक के बाजार को हजरतगंज के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, तहसील सदर सहित विभिन्न विभागों और व्यापार मंडलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर–फरेंदा मार्ग पर मुख्य बाजार को एक मॉडल बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमे विशिष्ट वेंडिंग जोन, शौचालय, पार्किंग, आकर्षक लाइटिंग सहित विभिन्न कार्य किए जायेंगे। जिलाधिकारी महोदय ने व्यापार मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बाजार को एक निर्धारित प्रारूप और रंग विन्यास के आधार पर विकसित किया जाएगा, जिसमे व्यापारियों और ग्राहकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार सभी साइनेज को लगवाएं। साथ ही अस्थाई पार्किंग और चौराहों पर बोलार्ड लगवाएं, ताकि मुख्य बाजार को जाम की समस्या से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने नगर पालिका को उपयुक्त स्थल पर पार्किंग, शौचालय/मूत्रालय और वेंडिंग जोन का निर्माण सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क के दोनो ओर आकर्षक पौधों को भी लगाने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग को अनावश्यक तारों को हटाने और अन्य तारों को भूमिगत करने हेतु अनुमानित लागत के संदर्भ में आगणन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की व्यापारी अतिक्रमण संबंधी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें और दुकानों के सामने कूड़ेदान भी अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को अपने बिलबोर्ड को प्रस्तवित रंग विन्यास और प्रारूप में ही लगाना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मुख्य बाजार के सुंदरीकरण द्वारा नगर बाजार को एक आदर्श व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर सकेंगे, जहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त बाजार को एक आकर्षक रूप भी दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम जनपद के अन्य बाजारों के सुंदरीकरण हेतु एक आदर्श प्रस्तुत कर सकेंगे।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति व्यक्त करते हुए, सभी निर्देशों के शत–प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी राज्य कर आर.पी. चौरसिया, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Lata Mangeshkar Death Anniversary : स्वर कोकिला ने साल 2000 में दी थी मुंबई छोड़ने की धमकी

मनोरंजन डेस्क। ‘स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) है। भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी सुरीली आवाज से वो हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगी. 92 साल की उम्र में 6 फरवरी 2022 को Lata Mangeshkar ने आखिरी सांस ली थी. वो देश की सबसे पॉप्युलर शख्सियतों में से एक थीं।

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) इतनी पावर रखती थीं कि मुंबई में बन रहे फ्लाईओवर का काम तक रुकवा दिया था। वहीं, धमकी तक दी थी कि अगर उनके घर के सामने ये फ्लाईओवर बना तो वो ‘सपनों की नगरी’ छोड़कर पुणे या कोल्हापुर शिफ्ट हो जाएंगी. वो साउथ मुंबई के पेडर रोड पर स्थित आलीशान बंगले में रहती थीं. उनके घर का नाम प्रभु कुंज भवन है।

बता दें कि ये दो दशक पहले की बात है, जब तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने पेडर रोड से हाजी अली जंक्शन तक एक मेगा फ्लाईओवर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा था। ये फ्लाईओवर लता मंगेशकर के घर के पास से होकर गुजरता। जैसा कि फ्लाईओवर योजना की कल्पना साल 2000 में की गई थी, कई स्थानीय लोग इसका विरोध करने के लिए एक साथ आए और उनमें लता मंगेशकर भी शामिल थीं, उनके साथ उनकी बहन आशा भोसले भी थीं।

इस 4.1 किमी फ्लाईओवर का प्रस्ताव साउथ मुंबई और नॉर्थ मुंबई के बीच ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया गया था. हालांकि, लता जी ने कहा था कि फ्लाईओवर पर गाड़ियों का शोर उनके रियाज में खलल डालेगा। वो यहीं नहीं रुकीं, बल्कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से भी मिलीं और उन्हें अपनी चिंताएं बताईं। लता जी ने बाद में बहन आशा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें उन्होंने चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने धमकी दी कि अगर उनके घर के सामने फ्लाईओवर का निर्माण हुआ तो वो पूरी तरह से मुंबई छोड़ देंगी और पुणे या कोल्हापुर चली जाएंगी।

मोबाइल देखते-देखते भाई की जागी हवस, बहन के साथ किया रेप, मां से शिकायत करने की बात कही तो उतारा मौत के घाट

भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक मोबाइल पर Porn Video देखते-देखते हवस की आग बुझाने के लिए अपनी छोटी बहन को शिकार बना डाला. जब बहन ने विरोध किया और मां से शिकायत करने की बात कही तो गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया।

रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला यूपी के कासगंज जिले का है. पटियाली क्षेत्र के गांव में रविवार को एक युवक मोबाइल पर Porn Video देख रहा था। वीडियो देखने के बाद उसने अपनी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. बहन ने विरोध किया और मां से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी भाई ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. मां रिश्तेदारी में गई हुई थी।

सूचना मिलने पर वह भी मौके पर आ गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में चाचा ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें अश्लील वीडियो भी मिली हैं।

एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की शिनाख्त पूजा (23) के रूप में हुई है. आईपी एस्टेट थाना पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों से पूछताछ कर और छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूजा परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-9 में रहती थी. इसके परिवार में पिता छुट्टन लाल मीना, मां और एक छोटा भाई है. पिता एमटीएनएल से रिटायर हैं। पूजा दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. उसका अंतिम वर्ष चल रहा था. पढ़ाई की वजह से उसने कॉलेज में हॉस्टल लिया हुआ था. पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर पर परिवार के साथ थी।

रविवार शाम को वह हॉस्टल पहुंची. शाम को उसने अपने सहपाठियों के साथ खाना खाया. उस समय वह सामान्य थी और साथियों से हंसी मजाक भी कर रही थी. रात 12.30 बजे वह हॉस्टल के अपने रूम नंबर-105 में चली गई. सुबह उसने क्लास के समय दरवाजा नहीं खोला। सहपाठियों को लगा कि वह सो रही है. दोपहर तक भी जब उसका दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल प्रशासन को मामले की सूचना दी. दोपहर 1.30 बजे पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई. कमरे का दरवाजा तोड़ गया. अंदर पंखे पर नायलॉन की रस्सी से पूजा ने फंदा लगाया हुआ था. पुलिस ने परिवार को मामले की सूचना दी. बाद में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

अंकुर पासवान की मौत: महराजगंज में सनसनी, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, अधिकारी जाँच में जुटें

महराजगंज। महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को अंकुर पासवान की अचानक मौत से गाँव में उथल-पुथल मच गई है। अंकुर, जो कुड़वा उर्फ मुडकटिया गाँव के निवासी थे, को उनके परिवार ने गोरखपुर के अस्पताल में गहरी चोट लगने के कारण भर्ती कराया था, लेकिन उनकी मौत हो गई।

उनके परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अंकुर को पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव था, लेकिन उनकी मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

वहीँ शोसल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में अंकुर का भाई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहा है की मेरे भाई का किसी ने थाने पर शिकायत की थी. तभी अचानक मेरे घर तीन गाड़ी से पुलिस वाले आयें और मेरे भाई को मारते-पिटते थाने ले गयें. उसके बाद उसका महराजगंज चालान कर दिए. भाई घर आया तो उसे काफी चोटें लगी थीं हम लोग भाई का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लें गयें जहाँ उसकी मौत हो गई।

अंकुर की मौत के बाद, उनके परिवार ने पुलिस को सूचित किया और इस मामले की जांच के लिए निवेदन किया। पुलिस द्वारा अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, अंकुर की मौत के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रक्रिया अभी जारी है।

महराजगंज में इस घटना ने सनसनी मचा दिया है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच के लिए संपूर्ण सहयोग की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

UP Budget 2024: यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है।

बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमानों को पेश करते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की। ‘राज्य कृषि विकास योजना’ के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित ‘यूपी एग्रीज योजना’ के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू

तीसरी योजना प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र तथा स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है।  

महिला के लिए किया ये ऐलान

वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1,89,796 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 06 वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है। प्रदेश में अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 2 करोड़ 6 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के 79.37 लाख बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुष्टाहार कार्यक्रम हेतु लगभग 5129 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान हेतु लगभग 971 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कन्या सुमंगला योजना हेतु 700 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

 प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल विकसित होगा

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, माँ शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है।  

गई भैंस पानी में’… ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदी भैंस, फिर

गई भैंस पानी में…यह मुहावरा आमतौर पर तब उपयोग होता है, जब हम महसूस करते हैं कि हमारी कोई कोशिश अथवा प्रयास असफल हो गया है और अब उस पर कोई असर नहीं होगा। ऐसे ही कुछ उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले डेयरी संचालक के साथ हुआ, जब उसने ऑनलाइन शॉपिंग में भैंस का विज्ञापन देखा. भैंस के नाम पर उसके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया।

बीते कुछ सालों से ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेजी आई है. ऑनलाइन खरीदी के कई ऐप, वेबसाइट और मोबाइल नंबर होते हैं। अब तक आपने कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक चीजें, दवाइयां या फिर गैजेट्स ही ऑनलाइन मंगवाते हुए देखा और सुना होगा, लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग का विस्तार हो गया है। लोग पशुओं की खरीदी भी ऑनलाइन ही करने लगे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक भैंस की ऑनलाइन खरीदी की गई. हालांकि, ये खरीदी सफल नहीं हो पाई और भैंस के नाम पर बड़ा फ्रॉड हो गया।

दरअसल, ये नंबर जयपुर के किसी शुभम का था, जो खुद को पशु व्यापारी बता रहा था. सुनील ने भैंस के बारे में पूछा को शुभम ने कंफर्म किया कि ये भैंस रोजाना 18 लीटर दूध देती है और इसकी कीमत 55,000 रुपये है। इसको खरीदने के लिए आपको तत्काल 10,000 रुपये एडवांस देना होगा. 18 लीटर दूध देने वाली भैंस की आसान कीमत देख सुनील कुमार ने आगे-पीछे कुछ नहीं देखा और सीधा 10,000 रुपये का पेमेंट कर दिया। अगले दिन जब भैंस नहीं आई तो सुनील कुमार ने वापस फोन किया, जिस पर सामने से कहा गया आपको 25 हजार रुपये और देने होंगे। समझाया कि मैं पूरी पेमेंट कर दूंगा, पेमेंट न करने पर शुभम ने सुनील का नंबर ब्लॉक कर दिया. ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड होने के बाद डेयरी चलाने वाले सुनील कुमार ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में कराई है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने बुलाकर जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध’, BA फाइनल की छात्रा ने लगाया रेप का आरोप

प्रयागराज। बीए फाइनल की एक छात्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर रेप का आरोप गलाया है। पीड़िता ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने मुझे बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. छात्रा ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

इविवि में शनिवार को प्राचीन इतिहास विभाग के एक असिटेंट प्रोफेसर पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. डरी और सहमी छात्रा ने असिटेंट प्रोफेसर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में पढ़ने वाली बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार सागर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

छात्रा ने तहरीर में लिखा है कि प्रोफेसर अजय कुमार ने उसे द्वितीय वर्ष के समय ही प्रेम प्रस्ताव दिया था. जिसके बाद उस प्रस्ताव को इंकार करने पर फोन कर परेशान करना शुरु कर दिया था. अजय कुमार ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया था। मुझे बुलाकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।