नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने “मोदी-मोदी” के नारों से पूरा परिसर गूंजा दिया। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने भी बिहारी अंदाज़ में अपना गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया, जिसे देख कार्यालय में मौजूद समर्थक भी उसी अंदाज़ में झूम उठे। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल चुनावी जीत पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यहां मौजूद सभी उत्साह से भरे साथियों को प्रणाम और जय छठी मैया। बिहार की जनता ने ऐसा जनसमर्थन दिया है कि कहना पड़ेगा—गर्दा उड़ा दिया! एनडीए के लोग जनता के सेवक हैं। हम मेहनत करके जनता का दिल जीतते हैं और आज बिहार ने स्पष्ट संदेश दे दिया है—फिर एक बार एनडीए सरकार।”पीएम मोदी ने बिहार की जनता का जताया आभार**अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “बिहार के लोगों ने विकास और समृद्धि के लिए मतदान किया है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था, और उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने एनडीए को भारी बहुमत देने की अपील की थी, और बिहार की जनता ने इस आग्रह को भी पूरे मन से स्वीकार किया। भाजपा मुख्यालय में देर शाम तक जश्न का माहौल बना रहा और कार्यकर्ताओं ने एनडीए की इस बड़ी जीत को लोकतंत्र की विजय बताया।

