महराजगंज/परतावल(संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार सुबह नगर पंचायत परतावल बाजार में पाकिस्तान का शव यात्रा निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदू नेता काशीनाथ सिंह एवं युवा समाजसेवी राजन वर्मा ने किया। सुबह करीब 7:30 बजे, परतावल चौराहे पर जुटे सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के पुतले को कंधा देकर शव यात्रा निकाली और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारों से पूरे बाजार को गुंजायमान कर दिया।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
लोगों ने कहा कि अब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।प्रमुख रूप से प्रदर्शन में शामिल रहे:काशीनाथ सिंह, राजन वर्मा (समाजसेवी), प्रदीप मोदनवाल (सभासद), द्वारिका वर्मा, अष्टभुजा विश्वकर्मा, राज यादव, किशन वर्मा, प्रभा मद्धेशिया, विजय जयसवाल, छविनाथ मद्धेशिया, संतोष जयसवाल, श्रवण वर्मा, जनार्दन चौरसिया।प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, पर जनसमूह का जोश और पाकिस्तान के खिलाफ उग्र नारेबाजी यह दर्शा रही थी कि आम जनमानस अब आतंकवाद के खिलाफ चुप बैठने को तैयार नहीं।