Tue. Sep 30th, 2025

श्यामदेउरवा पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के दिशा निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में श्यामदेउरवा पुलिस ने पोक्सो एक्ट व बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।उपनिरीक्षक सारिका सिंह अपनी टीम के साथ अपराध की रोकथाम हेतु गश्त पर थीं, तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत धनहा नायक से अभियुक्त संदीप पुत्र बद्रीनारायण निवासी ग्राम औरही टोला बढ़ई, थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना श्यामदेउरवा में मु0अ0सं0 125/25 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। घटना से संबंधित विवरण के अनुसार, पीड़िता की माता सिरजावती, निवासी ग्राम सुमेरगढ़, थाना श्यामदेउरवा ने दिनांक 12 मई 2025 को तहरीर दी थी कि अभियुक्त संदीप उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तारी की तिथि 31 मई 2025 है और समय लगभग 09:40 बजे बताया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सारिका सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार सिंह, पंकज यादव और सतीश चौधरी शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायिक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *