परतावल/महराजगंज। विकास खण्ड परतावल में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार में रविवार को श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा, गाजे बाजे के साथ परम्परागत ढंग से निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या मे लोग पैदल, ट्रैक्टर ट्राली, जीप, कार, मोटरसाइकिल के साथ सम्मिलित हुए। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से प्रारम्भ होकर बरौली, मरूआ टोला, सलेमपुर और परसहिया होते हुए यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची। ग्रामवासियों ने श्रद्धा के साथ इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
देवी स्वरूपा कन्याओं सहित भारी संख्या में महिलाओं ने चिलचिलाती धूप में नंगे पांव पूरे नगर क्षेत्र का सिर पर कलश रखकर भ्रमण किया। वहीं युवा वर्ग भक्ति भजनों में सराबोर होकर डीजे पर थिरकते हुए नजर आएं।कलश यात्रा के दौरान श्यामदेउरवा थाना पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहीं।
यज्ञाचार्य पंडित ओमकारनाथ पाण्डेय की टोली ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ की विधिवत वैदिक विधि विधान से शुरुआत कराई। यह महायज्ञ आगामी नौ दिनों तक चलेगा। इस दौरान भक्तों को अमृतमई कथा से रसपान कराने के लिए प्रवचन और रात्रि में रामलीला कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हिंदू नेता काशीनाथ सिंह, प्रधान लाल जी सिंह और क्षेत्र के तमाम समाजसेवी गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के पंकज जायसवाल, धर्मेंद्र निषाद, जीतन मद्धेशिया और ईश्वर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

