परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुधिरामपुर निवासी मुहम्मद अबुलैस पुत्र रोशन अली की पुरैना बैजौली चौराहे पर बैकरी व कॉफी की दुकान है. रोज़ की तरह आज भी रात्रि 9,30 के करीब वह अपनी दुकान बंद करके अपनी मोटरसाइकिल से बैरिया मंदिर के पास के चकरोड से होते हुए घर आ रहे थे. जैसे ही वह बैरिया गांव से निकल कर ड्रेन पूल पार कर के मोड़ पर पहुंचे और गाड़ी की रफ्तार कुछ कम किये पहले से ही घात लगा कर बैठे युवकों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिए और उन्हें बुरी तरह पीटा जिस में उन्हें काफी चोट भी आयी, उनके बताने के अनुसार वह मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़े बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया तथा जेब में रखा 9 हज़ार रुपये छीन लिए फिर मोटरसाइकिल को गढ्ढे में धकेल कर फरार हो गये। सभी युवक अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे तथा आवाज़ धीमा कर बोल रहे थे। अबुलैस किसी तरह गांव में पहुंचे और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। गांव के कुछ लोग मौका पर पहुंच कर मोटरसाइकिल को गढ्ढे से निकाल कर लाये, घटना की सूचना डायल 112 और थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
