Sat. Nov 15th, 2025

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों की महारैली अब 5 दिसंबर को दिल्ली में, तैयारी बैठक 9 नवंबर को लखनऊ में

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य किए जाने के विरोध में देशभर के नौ राज्यों के शिक्षक संगठन एकजुट हो गए हैं। टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) द्वारा आयोजित महारैली अब नई तारीख 5 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी। पहले यह रैली 21 नवंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन दिल्ली सरकार से अनुमति न मिलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

टीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों—उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान—में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी को लेकर 9 नवंबर को लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें रैली में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण आंदोलन के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

डॉ. शर्मा ने कहा कि संगठन की प्रमुख मांग है कि 27 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त सभी शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए। इस मुद्दे पर कई राज्यों के संगठन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय से इस विषय पर सकारात्मक पहल करने की मांग की, ताकि लाखों शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित रह सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *